BJP ने सिंधिया से किया वादा निभाया, 28 सीटों पर दल बदलने वाले चेहरे उतारे, कांग्रेस ने कसा तंज

10/7/2020 12:01:04 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश में उपचुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी के मोहरों की बिसात बिछ चुका है। बीजेपी ने 28 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची घोषित कर दी है। इस सूची की खास बात यह है कि इसमें ज्यादातर सिंधिया समर्थक या जो चेहरे कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं उन्हें मौका दिया गया है। दूसरे शब्दों में हम ये कह सकते हैं कि इस बार भी ज्योतिरादित्य सिंधिया को तरजीह दी गई है। इस लिस्ट में सुमित्रा देवी कास्डेकर को नेपानगर से, बृजेंद्र सिंह यादव को मुंगावली से, प्रद्युम्न सिहं तोमर को ग्वालियर से, इमरती देवी सुमन को डबरा और रक्षा संतराम सरोनिया को भांडेर से उम्मीदवार घोषित किया है। हालांकि कांग्रेस द्वारा राजगढ़ की ब्यावरा सीट पर अभी एक प्रत्याशी मैदान में उतारना बाकी है।


कांग्रेस ने कसा तंज
कांग्रेस नेता नरेंद्र सलुजा ने बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद ट्वीट के जरिए तंज कसा है। नरेंद्र सलुजा ने कहा कि एक बार फिर टिकाऊ ठगे गए और बिकाऊंओं को मिला टिकट। उन्होंने बीजेपी के बड़े चेहरों का जिक्र करते हुए कहा कि बेचारे भंवर सिंह शेखावत, दीपक जोशी, जयभान सिंह पवैया, मुद्रित शेजवार. अजय विश्नोई को अनदेखा कर पार्टी ने बिकाऊओं को मौका दिया।

meena

This news is meena