राज्यपाल को भाजपाइयों ने पहना दिया अपनी पार्टी का गमछा, कांग्रेस ने उठाए सवाल

12/4/2021 5:46:51 PM

इंदौर: मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल के स्वागत में आज भाजपा नेताओं ने भाजपा के चिन्ह वाले गमछे से स्वागत कर दिया। इसे लेकर कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि महामहिम राज्यपाल जी का पद संवैधानिक होता है , गरिमामय होता है लेकिन मध्यप्रदेश के राज्यपाल जी का आज टंटया मामा के कार्यक्रम में पहुंचने पर, आगवानी में स्वागत भाजपा के चुनाव चिन्ह वाले गमछे से किया गया..? ना राज्यपालजी ने रोका और ना किसी अन्य ने, गले में भाजपा का गमछा डला रहा…?

PunjabKesari
ये है पूरा मामला
मध्य प्रदेश में आज शिवराज सरकार आदिवासी जननायक टंट्या भील का बलिदान दिवस मना रही है। इसके लिए राज्यपाल मंगूभाई पटेल और सीएम शिवराज सिंह चौहान पातालपानी में जननायक टंट्या मामा स्मृति समारोह में पहुंचे। वहां टंट्या मामा की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया जाना था। लेकिन इस दौरान हैलीपैड पर उतरे सीएम शिवराज और राज्यपाल मंगूभाई पटेल के स्वागत में भाजपा नेताओं ने उन्हें भाजपा पार्टी का गमछा पहनाकर स्वागत किया। भाजपा नेताओं में पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर समेत इंदौर ने स्थानीय नेता मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News