कमलनाथ की जाति को लेकर BJP प्रदेश अध्यक्ष का सवाल, पूछा- ये कहां से आए हैं...इनकी जाति क्या हैं?

Wednesday, Sep 29, 2021-01:24 PM (IST)

निवाड़ी(कृष्णकांत बिरथरे): मध्य प्रदेश में लोकसभा और राज्यसभा की सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान के साथ ही भाजपा ने पूर्व सीएम कमलनाथ की जाति को लेकर सवाल खड़े किए हैं। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं से पूछा है कि कमलनाथ की जाति क्या है। क्या कोई बता सकता है कि कमलनाथ की जाति क्या है? इन सवालों को लेकर कांग्रेस नेता ने पलटवार करते हुए वीडी शर्मा को घेरा है औऱ कहा है कि आसमान की ओर थूकने से थूक मुंह पर ही गिरता है।

PunjabKesari

निवाड़ी में एक कार्यक्रम के दौरान वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि 15 महीने में उन्होंने पूरे प्रदेश का बंटाधार कर दिया था। गलती से एमपी में उनकी सरकार बन गई थी। कुछ दिनों के लिए एक ऐसा मुख्यमंत्री बन गया था, जिसका न भोपाल से लेना देना, न छिंदवाड़ा से लेना देना और न ही इस प्रदेश से कोई लेना देना था। कमलनाथ कहां से आए, यह कोई बता सकता है। कोई बता सकता है कि कमलनाथ कहां से हैं? वीडी शर्मा यहीं नहीं रुके हैं, उन्होंने लोगों से पूछा कि कमलनाथ किस जाति के हैं। कोई नहीं बता सकता है। एक उद्योगपति के नेतृत्व में गलती से सरकार बन गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News