मिनटों में होगी ब्लैक फंगस की सर्जरी, प्रेरणा सेवा ट्रस्ट ने हमीदिया को दान की अत्याधुनिक मशीन

6/10/2021 4:03:21 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश में ब्लैक फंगस का ऑपरेशन मात्र 30 मिनट हो पाएगा। हमीदिया अस्पताल को दान में छह लाख की मशीन दान की गई है। इससे ब्लैक फंगस के मरीजों की सर्जरी करना आसान हो गया है। पहले सर्जरी करने को दो घंटे लगते थे।



चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने परपीड़ा समिति और प्रेरणा सेवा ट्रस्ट के आभार जताया  है। मशीन के बारे में जानकारी देते हुए मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि इस अत्याधुनिक मशीन से ब्लीडिंग कम होगी और सक्सेस रेट बढेगा।  



वहीं भोपाल में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन होने को लेकर विश्वास सारंग ने कहा कि बाजार खुलवाने को लेकर विशेष अभियान-टीका लगाओ, बाजार खुलवाओ चलवाया था। इसमें एक दिन में 40 हजार लोगों ने भोपाल में वैक्सीन लगवाई।

meena

This news is Content Writer meena