गेम खेलते वक्त मोबाइल में हुआ बलास्ट, बच्चे की काटनी पड़ी उंगली

6/12/2018 2:59:09 PM

श्योपुर : जिला के गुरूनावदा गांव में मोबाइल ब्लास्ट होने से सात साल के बच्चे के हाथ-पैर जख्मी हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चा चार्जिंग लगे मोबाइल में गेम खेल रहा था। इस दौरान फोन फट गया और आग लग गई साथ ही उसमें करंट भी आ गया। आनन-फानन में बच्चे को जिला अस्पताल में ले गए जहां सही इलाज न मिलने के बाद परिजनों ने उसे राजस्थान के माधोपुर अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान डॉक्टर्स ने उसके हाथ की एक उंगली काट दी।



वहीं अस्पताल पर परिजनों द्वारा लगाए गए उचित इलाज न करने के आरोपों को अस्पताल प्रबंधन ने सिरे से खारिज कर दिया है। अस्पताल के सिविल सर्जन एनसी गुप्ता का कहना है कि झुलसे हुए बच्चे का डॉक्टर्स ने सही ढंग से इलाज़ किया जा रहा था लेकिन बच्चे के परिजन बगैर छुट्टी लिए यहां से चले गए।

Prashar

This news is Prashar