खुद तो डूबे दूसरों को भी ले डूबे! सिलेंडर से गैस लीकेज की रील बना रहे थे देवर-भाभी, 7 मंजिला बिल्डिंग में हो गया ब्लास्ट

Thursday, Mar 06, 2025-03:37 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): रील्स का भूत लोगों के सिर इस कदर चढ़कर बोल रहा है कि कई बार तो अपनी जान के साथ साथ दूसरों की जान दांव पर लगा देते हैं। कुछ ऐसा ही देखने को मिला मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में जहां द लेगेसी प्लाजा में जहां मंगलवार करीब 2 बजे बड़ा धमाका हुआ। सात मंजिला अपार्टमेंट के करीब 50 फ्लैटों की खिड़कियों के कांच टूट गए। फ्लैट के दरवाजे तक उखड़कर दूर जा गिरे। धमाके की तीव्रता से पार्किंग में खड़ी 15 से ज्यादा कारों के शीशे भी चकनाचूर हो गए।

PunjabKesari
PunjabKesari

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि विस्फोट एलपीजी गैस के रिसाव से ही हुआ था। यहां पहली मंजिल पर फ्लैट में मौजूद रंजना जाट और अनिल जाट जो आपस में देवर-भाभी बताए जा रहे हैं, सिलेंडर से गैस लीक कर रील बना रहे थे। रंजना बार-बार लोहे की छड़ से गैस लीक कर रही थी और अनिल रील बना रहा था। इस तरह उन्होंने आधा सिलेंडर खाली कर दिया। इसी बीच अनिल ने लाइट जलाई तो ब्लास्ट हो गया।

PunjabKesari
PunjabKesari

मामले की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि जिस फ्लैट में धमाका हुआ है वहां रंजना जाट और अनिल जाट द्वारा वीडियो रील बनाई जा रही थी। रंजना जाट के मोबाइल से कुछ फुटेज पुलिस को प्राप्त हुए हैं जिसमें वह गैस सिलेंडर से गैस लीक करती हुई दिखाई दी है। इसी बीच लाइट ऑन करने से धमाका हुआ जिसमें दोनों झुलसे हैं। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News