जयंती कार्यक्रम के बाद खूनी संग्राम: युवक की चाकू गोदकर हत्या, 3 नाबालिग समेत 7 आरोपी गिरफ्तार

Tuesday, Dec 30, 2025-05:33 PM (IST)

बलौदाबाजार (अशोक टंडन): बलौदाबाजार जिले के भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमरिया (ब) में जयंती कार्यक्रम के बाद मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। 28 और 29 दिसंबर की दरमियानी रात कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दो पक्षों के बीच शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते चाकूबाजी में बदल गई। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक की पहचान परमेश्वर यादव के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार, जयंती कार्यक्रम के बाद आरोपी पक्ष द्वारा गाली-गलौज की जा रही थी, जिसका विरोध करने पर विवाद बढ़ गया। पहले कहासुनी हुई, फिर मारपीट शुरू हो गई और इसके बाद आरोपियों ने चाकू निकालकर हमला कर दिया। आरोपियों ने परमेश्वर यादव पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी, जबकि उसके साथ मौजूद दो युवकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही भाटापारा ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या का मामला दर्ज किया। पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 3 नाबालिग भी शामिल हैं। मामले की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vikas Tiwari

Related News