ऑल्टो कार में बहे जीजा साले के शव 400 मीटर दूर मिले, मचा ह़ड़कंप
Sunday, Aug 23, 2020-11:50 AM (IST)
देवास: देवास के ग्राम चंदाना में शनिवार को नाले समेत बहे दो लोगों के शव कार समेत घटनास्थल से करीब 400 मीटर दूर पाए गए। कार समेत बहे दोनों लोग रिश्ते में जीजा, साला हैं और उनकी पहचान ओमप्रकाश कुमावत(40) निवासी रिंगनोद और उनका योगेश पटेल (22) निवासी मेंड की चक के रुप में हुई है।

बता दें कि, मध्य प्रदेश में हो रही तेज बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। ऐसे में लोग जान जोखिम में डालकर नदी नाले पार कर रहें हैं। ये दोनों मृतक भी शनिवार को नाला पार करते समय पानी के तेज बहाव में बह गए थे। आज सुबह आगे जाकर पानी उतरने पर दोनों की बॉडी व उनकी कार अल्टो मिल गई है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Google Map पर भरोसा करना पड़ा महंगा, जयपुर के बिरला मंदिर में सीढ़ियों पर चढ़ गई कार, फिर मचा हड़कंप

