स्कूल बिल्डिंग में मिला बम निकला नकली, आसामाजिक तत्वों की निकली शरारत

9/5/2020 3:56:23 PM

भिण्ड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मेहगांव के टी.डी.एस. स्कूल में मिला बम नकली निकला। छानबीन में जुटी पुलिस ने बताया कि यह असामाजिक तत्वों की शरारत थी। भिंड SP ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वह कोई बम नहीं था। प्लास्टिक का पाईप काट कर बम नुमा बनाया गया था। जो बम के डिजाइन का लग रहा था। उसके अंदर किसी भी तरह का कोई ज्वलनशील पदार्थ और पावर सोर्स नहीं था। इसमें मिट्टी भरी हुई थी। मामले में खुलासा होने के बाद पुलिस और लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि यह शरारत किसकी है अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। स्कूल के सीसीटीवी कैमरे खराब होने के चलते आरोपियों तक पहुंचने में समय लग सकता है।

PunjabKesari

बता दें कि मेहगांव में नेशनल हाईवे के किनारे स्थित टीडीएस स्कूल में शनिवार सुबह बम मिलने से हड़कंप मच गया था। बम के साथ एक धमकी भरी चिट्ठी भी मिली थी जिसमें 7 स्कूलों को उड़ाने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने आसपास से लोगों को हटा कर मामले की जांच शुरु की थी।
PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News