स्कूल बिल्डिंग में मिला बम निकला नकली, आसामाजिक तत्वों की निकली शरारत

9/5/2020 3:56:23 PM

भिण्ड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मेहगांव के टी.डी.एस. स्कूल में मिला बम नकली निकला। छानबीन में जुटी पुलिस ने बताया कि यह असामाजिक तत्वों की शरारत थी। भिंड SP ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वह कोई बम नहीं था। प्लास्टिक का पाईप काट कर बम नुमा बनाया गया था। जो बम के डिजाइन का लग रहा था। उसके अंदर किसी भी तरह का कोई ज्वलनशील पदार्थ और पावर सोर्स नहीं था। इसमें मिट्टी भरी हुई थी। मामले में खुलासा होने के बाद पुलिस और लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि यह शरारत किसकी है अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। स्कूल के सीसीटीवी कैमरे खराब होने के चलते आरोपियों तक पहुंचने में समय लग सकता है।



बता दें कि मेहगांव में नेशनल हाईवे के किनारे स्थित टीडीएस स्कूल में शनिवार सुबह बम मिलने से हड़कंप मच गया था। बम के साथ एक धमकी भरी चिट्ठी भी मिली थी जिसमें 7 स्कूलों को उड़ाने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने आसपास से लोगों को हटा कर मामले की जांच शुरु की थी।

 

 

meena

This news is meena