ऑस्ट्रेलिया के बाद MP में 'अजूबा', बिना हाथ पैरों की बच्ची ने लिया जन्म

6/27/2020 10:48:42 AM

सिरोंज(रज़ी खान): विदिशा जिले के सिरोंज के सांकला गांव मेंं जन्मी बच्ची इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस बच्ची के न तो हाथ है और न ही पैर। इसका जन्म सिर्फ सिर और धड़ के साथ हुआ है। खास बात यह है कि वह पूरी तरह स्वस्थ है। सिरोंज के राजीव गांधी स्मृति चिकित्सालय के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुरेश अग्रवाल ने कहा- ‘ये जन्मजात विकृति है। लाखों मामलों में इस तरह की स्थिति बनती है। बहरहारल बच्ची के जन्म के बाद से ही फ़ोटो वायरल होना शुरू हो गया जिसे कोई बीमारी की शक्ल में देख रहा है तो कोई भगवान का अवतार भी मान रहा है।

भोपाल के सीएमएचओ और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रभाकर तिवारी के अनुसार, ये उनके करियर का अपने आप में पहला मामला है। ये विकृति है जो कि ट्रेट अमेलिया बीमारी के कारण हो सकती है। ये जेनेटिक है, जो परिवार के किसी सदस्य के जीन में दबी होगी। वही बच्ची के पिता का कहना है कि मां की हालात ठीक होते ही डॉक्टर के पास ले जाएंगे।



आपको बता दें कि 4 दिसंबर 1982 को ऑस्ट्रेलिया में जन्मे 'निक' भी जन्म से ही कुछ ऐसे थे। उनके भी दोनों हाथ और पैर नहीं थे। पैर की जगह पर एक छोटा-सा पंजा था। लेकिन निक की फैमिली ने उन्हें पूरा स्पोर्ट किया। निक ने आम जिंदगी जी और फुटबॉल, गोल्फ,स्वीमिंग और सर्फिंग सीखी। इसके साथ साथ उन्होंने एक मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर अपना करियर शुरू किया और ‘एटिट्यूड इज एटिट्यूड’ नाम से कंपनी बनाई। जिंदगी से कभी हार न मानते हुए दुनिया के 44 से ज्यादा देशों की यात्रा की है और दुनिया के सामने बिना हाथ पैर के भी जिंदगी को हंसी खुशी जिया जा सकता है की मिसाल पेश की।

meena

This news is Edited By meena