सड़क पर सरेआम रोमांस करना पड़ा महंगा! पुलिस ने बॉयफ्रेंड की निकाली आशिकी (video)

Wednesday, Aug 20, 2025-04:27 PM (IST)

दुर्ग (हेमंत पाल) : छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ बुलेट पर खतरनाक अंदाज़ में रोमांस करता नजर आया था। इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवक हरे रंग की बुलेट (CG-07 CQ-7820) पर महिला साथी को पेट्रोल टंकी पर सामने बैठाकर तेज़ रफ्तार में लापरवाही से बाइक दौड़ाता नजर आया। यह स्टंट न केवल खुद के लिए, बल्कि सड़क पर चल रहे आम नागरिकों के लिए भी जानलेवा सा साबित साबित साबित हो सकता था।

साबित हो सकता था। थाना भिलाई नगर पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए अपराध क्रमांक 433/25 के तहत धारा 281 भारतीय दंड संहिता और मोटर व्हीकल एक्ट की धाराएं 184, 129, 194(D) में मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, सार्वजनिक सड़कों पर इस तरह का स्टंट करना कानूनन अपराध है और ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News