CAA पर बयान से पलटी BSP विधायक, बोलीं- बहुजन समाज पार्टी मेरी रग रग में बसी है

Sunday, Dec 29, 2019-03:37 PM (IST)

दमोह(इमित्याज़ चिश्ती): सीएए का समर्थन करने वाली बसपा विधायक रामबाई अपने बयान से पलट गई हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी की विचारधारा से हटकर नहीं रह सकती। पार्टी मेरी रग-रग में बसी है। बेटा गलती करता है तो मां डांटती है मायावती मेरी मां है।

PunjabKesari

बता दें कि, बहुजन पार्टी की पथरिया विधायक राम बाई परिहार ने नागरिकता बिल CAA का खुलकर समर्थन क्या किया विधायक रामबाई का बयान उनके गले की हड्डी बन गया। BSP सुप्रीमो मायावती ने जैसे ही रामबाई का बयान सुना तुरन्त ट्वीट कर रामबाई को निष्कासित करने की बात कही। इस पर दबंग विधायक जो अक्सर अपने बयानों के लिए जानी जाती है उन्होंने देर ना करते हुए पैंतरा बदला और अपने बोल वापस लेते हुए मायावती को अपनी मां कहकर संबोधित किया और कहा कि, 'बेटा गलती करता है तो मां डांटती है मैंने पहले भी गलती की। तब भी मुझे बहनजी ने माफ किया था अब भी की वे मुझे माफ देगीं।' बहुजन समाज पार्टी मेरी रग रग में बसी है जिसे छोड़कर में कही नहीं जा सकती।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News