BSP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, उपचुनाव में कांग्रेस के लिए खड़ी हो सकती हैं मुश्किलें

Friday, Oct 02, 2020-05:50 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी। जिसमें 10 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। इसमें कांग्रेस छोड़ बीएसपी में शामिल होने वाले पूर्व गृहमंत्री महेंद्र बौद्ध को भांडेर से उम्मीदवार बनाया गया है।

PunjabKesari

बसपा की ये सूची कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है। हाल ही में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए महेंद्र बौद्ध का भांडेर में काफी दबदबा है। बौद्ध दतिया जिले के भांडेर विधानसभा उपचुनाव के लिए टिकट की दावेदारी कर रहे थे। लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा महेंद्र बौद्ध का टिकट काटकर फूल सिंह बरैया को प्रत्याशी बनाया गया। इससे नाराज होकर बौद्ध ने पार्टी से इस्तीफा देकर बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News