कैबिनेट मंत्री बोले- कमलनाथ इज बैक Don’t worry, वे दिल्ली होते हुए कलकत्ता वापस जाएंगे
1/9/2021 6:56:48 PM

शहडोल(अजय नामदेव): पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मध्य में ही रहूंगा प्रदेश छोड़कर कही नहीं जाऊंगा के बयान पर राजनीति गरमा गई है। इसे लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने तंज कसते हुए बयान दिया कि सच मुच कमलनाथ इस बैक डोंट वैरी कमलनाथ जी दिल्ली हुए कलकत्ता वापस जाएंगे फिकर न करे। टेंशन की कोई बात नहीं है। वे दिल्ली होते हुए कलकत्ता वापस जाएंगे
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग शनिवार को एक दिवसीय शहडोल दौरे पर पहुंचे और मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के दौरान धनपुरी में आयोजित उनके पिता स्व कैलास सारंग स्मृति क्रिकेट के आयोजन में समल्लित हुए, जहां उन्होंने मीडिया ने सवाल किया कि पूर्व सीएम ने राजनीति से आराम लेने की बात कही थी जिसे उनके राजनीतिक संन्यास से जोड़कर देखा जा रहा था। अब कमलनाथ ने साफ कर दिया है कि वह दिल्ली नहीं जा रहे हैं और न ही आराम कर रहे हैं। तो विश्वास सारंग ने बड़े ही चटकारे अंदाज में कहा कि कमलनाथ इज बैक, डोंट वैरी कमलनाथ जी दिल्ली होते हुए कलकत्ता वापस जाएंगे फिकर न करें। टेंशन की कोई बात नहीं है।
आपको बता दें कि हाल ही में पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा था कि अव वे आराम करना चाहता हूं। उनके इस बयान को राजनीति से सन्यास लेने से जोड़कर देखा जाने लगा था लेकिन शुक्रवार को कमलनाथ ने प्रेस कांन्फ्रेस में साफ कर दिया कि वे कहीं नहीं जा रहे मध्य प्रदेश में ही रहेंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
आज से ''हर घर तिरंगा'' अभियान का हुआ आगाज, गृह मंत्री अमित शाह ने पत्नी के साथ फहराया राष्ट्रीय ध्वज

Recommended News
बेंगलुरु में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास हो तो अच्छा होगा, अंतिम निर्णय अमेरिकी अधिकारियों का है: जयशंकर

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी सभाओं से बचें: केंद्र ने राज्यों से कहा

Recommended News

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीज घटकर 1,23,535 हुए

अन्य देशों के युवाओं के भारत में काम करने के लिए गूगल, अमेजन जैसी कंपनियों की जरूरत:सिसोदिया

ब्यास नदी उफान पर, पंडोह डैम के पांचों गेट खोले

सारण जहरीली शराबकांड में मुख्य आरोपी रामानंद मांझी सहित 4 लोग गिरफ्तार, शराब पीने से 11 लोगों की गई थी जान