जौरासी घाटी की गहरी खाई में गिरी कार, चार युवकों की मौत, गम में डूबा शहर

Monday, Dec 21, 2020-11:23 AM (IST)

ग्वालियर: ग्वालियर में जौरासी घाटी में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां ग्वालियर से डबरा जा रही एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार में सवार डबरा के चार युवकों की मौत हो गई। एक युवक की हालत गंभीर बताई गई है। हादसा रविवार देर रात का है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बिलौआ ने चारों युवकों के शव ग्वालियर पोस्ट मार्टम के लिए भेजे।

PunjabKesari
PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, 30 वर्षीय शिवम पुत्र राजेंद्र (गप्पे) शर्मा निवासी ऊषा कालोनी, 27 वर्षीय नवजोत पुत्र धर्मजीत सिख निवासी ठाकुर बाबा रोड, 30 वर्षीय शिवम पुत्र अवधेश खागट, कार्तिक पुत्र देवकीनंदन पालीवाल कार में सवार होकर ग्वालियर से डबरा घर लौट रहे थे।

PunjabKesari

PunjabKesari

जौरासी घाटी पर वनचौकी के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में चारों युवकों की दर्दनाक मौत गई। एक अन्य युवक घायल बताया गया है। उनके अन्य साथी एक दूसरी कार में सवार थे। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। इस दर्दनाक हादसे में शहर के 4 नौजवानों की मौत के बाद डबरा शहर पूरा गम में डूब गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News