रील बनाने के चक्कर में नहर में गिरी कार, 2 दोस्तों की दर्दनाक मौत

Thursday, Jan 16, 2025-08:29 PM (IST)

भोपाल : भोपाल के कोलार इलाके में दो युवकों की जान एक हादसे में चली गई, जब वे अपनी कार में स्नेप बनाने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इस घटना पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोलार पुलिस के अनुसार, पलाश गायकवाड़ अपने दोस्तों विनित और पीयूष के साथ रात को कोलार क्षेत्र में कार में घूमने गए थे। बतया जा रहा है कि तीनों युवक चलती कार में मोबाइल से Snap बना रहे थे, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर इनायतपुर नहर में गिर गई। इस हादसे में पलाश और विनित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीयूष गंभीर रूप से घायल हो गया।

PunjabKesari

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने दोनों मृतकों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा। घायल पीयूष को अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया, और उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि दोनों के शव कार के कांच तोड़कर मुश्किल से निकाले गए। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि अगर पुलिस समय पर पहुंच जाती, तो दोनों की जान बचाई जा सकती थी।

PunjabKesari

पुलिस का कहना है कि पीयूष के बयान अभी पूरी तरह से दर्ज नहीं किए जा सके हैं। इस समय पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने कहा कि रील बनाने और स्टंट करने के चक्कर में युवा अपनी जान को खातरे में डाल रहे हैं। ये हादसा भी इसी कारण हुआ है। कमिश्नर ने लोगों से अपील की है कि वह रील बनाने स्टंट करने से बचें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News