सावधान! इंदौर में बिना मास्क घूमोगे तो होगी गिरफ्तारी
3/31/2021 6:43:28 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने रफतार पकड़ ली है। मंगलवार को पॉजिटिव मरीजों की संख्या 650 के करीब पाई गई है। इंदौर में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रशासन के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की और उचित दिशा निर्देश दिए। वहीं कलेक्टर मनीष सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा इंदौर के हालात देखते हुए विशेष व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं।
इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने जानकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में कोरोना पर काबू पाने के लिए ये फैसले लिए गए हैं-
- इंदौर में नहीं लगेगा शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू
- मास्क न लगाने वालों को किया जाएगा गिरफ्तार
- शहर के ऐसे इलाके जहां अधिक मरीज आ रहे है वहां बनेंगे माइक्रो कंटेन्मेंट जोन
- व्हाट्सएप पर अफवाह फैलाने वालों पर ग्रुप एडमिन को करना होगा नियंत्रण
- कलेक्टर ने आमजन से की वैक्सिनेशन कराने की अपील
कलेक्टर मनीष सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा इंदौर के हालत देखते हुए विशेष व्यवस्था करने के आदेश दिए गए हैं जिसमें इंदौर के हॉस्पिटल में सबसे पहले बेड की व्यवस्था की जाए ताकि किसी मरीज को परेशानी का सामना ना करना पड़े। वही कोरोना के संक्रमण की रोकथाम कैसे की जाए इस बात पर भी विशेष चर्चा की गई वही वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से हर क्षेत्र में किया जाए इस पर को भी लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं वही इंदौर शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में जहां कोरोना के मरीज ज्यादा निकल रहे हैं वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने के आदेश दिए हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
बेंगलुरु में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास हो तो अच्छा होगा, अंतिम निर्णय अमेरिकी अधिकारियों का है: जयशंकर

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी सभाओं से बचें: केंद्र ने राज्यों से कहा

Recommended News

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीज घटकर 1,23,535 हुए

अन्य देशों के युवाओं के भारत में काम करने के लिए गूगल, अमेजन जैसी कंपनियों की जरूरत:सिसोदिया

ब्यास नदी उफान पर, पंडोह डैम के पांचों गेट खोले

सारण जहरीली शराबकांड में मुख्य आरोपी रामानंद मांझी सहित 4 लोग गिरफ्तार, शराब पीने से 11 लोगों की गई थी जान