सचिव को हटाने के लिए महिला सहायक ने लगा दिया छेड़छाड़ का झूठा आरोप, खुद कर रही थी फर्जी काम, ऐसे हुआ खुलासा
Wednesday, Oct 15, 2025-04:04 PM (IST)
रीवा (गोविंद सिंह): रीवा जिले के सिरमौर जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत नदना उर्फ़ डिहिया में विवाद का नया मामला सामने आया है। यहां की महिला रोजगार सहायक ने पंचायत सचिव पर झूठा और मनगढ़ंत छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया है। आरोप लगाने के पीछे ग्राम पंचायत में सचिव को हटाने की साजिश के संकेत मिल रहे हैं।

स्थानीय सूत्रों और ग्राम पंचायत के अधिकारियों के अनुसार, महिला रोजगार सहायक अक्सर पंचायत से नदारद रहती है और अपने घर के परिजनों के खातों में मनरेगा मजदूरी का पैसा डालती है। वहीं, सचिव और सरपंच का कहना है कि महिला GRS, उप सरपंच और कुछ ग्रामीण नियमों के खिलाफ फर्जी काम करवाने के लिए दबाव बनाते रहे, और जब उनकी बात नहीं मानी गई तो सचिव को फंसाने की योजना बनाई गई।

जनपद सदस्य, महिला सरपंच और सचिव ने बताया कि यह मामला सुनियोजित तरीके से बनाया गया है और सचिव ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वास्तविकता अलग है और आरोप झूठे हैं। ग्रामवासियों का कहना है कि मामले की सच्चाई सामने आनी चाहिए और किसी भी प्रकार की गलत साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस घटना ने पंचायत में तनाव बढ़ा दिया है और प्रशासन से निष्पक्ष और त्वरित जांच की उम्मीद जताई जा रही है।

