CBI ने 11 करोड़ 84 लाख से ज्यादा के बैंक फ्रॉड मामले में SBI बैंक मैनेजर और अन्य पर FIR

6/24/2021 9:40:46 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में देर शाम खजराना शाखा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सीबीआई ने छापेमारी की। इस दौरान CBI ने खजराना SBI के बैंक मैनेजर के 11 करोड़ 84 लाख से अधिक बैंक फ्रॉड के मामले में केस दर्ज किया। बैंक मैनेजर ने अन्य स्टॉफ के खिलाफ फर्जी लोगों के नाम पर बैंक ओवर ड्राफ्ट से नुकसान पहुंचाने का आरोप है। बताया जा रहा है कि मैनेजर ने 2018 से 2021 तक तकरीबन 11 करोड़ 84 लाख का किया फ्रॉड किया है।
आरोप है कि मैनेजर ने विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से गलत बैंक धन को स्थानांतरित किया जो उनके परिवार के सदस्यों के विभिन्न बैंक खातों में प्राप्त हुए थे। CBI ने इंदौर में बैंक सहित आरोपी के 4 और ठिकानों पर दबिश दी जिसमें आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं। जांच जारी है।

meena

This news is Content Writer meena