जूता छुपाई पर साली को कम नेग देने पर शादी में बवाल, जमकर चले कुर्सी–पत्थर, पुलिस ने संभाला मोर्चा

Saturday, Nov 15, 2025-08:30 PM (IST)

शिवपुरी (भूपेंद्र शर्मा) : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा में एक शादी समारोह में जूता-छुपाई की रस्म के दौरान बवाल मच गया। बात इतनी बिगड़ी कि वर और वधु पक्ष आमने सामने आ गए और जमकर तनाव हुआ और पुलिस बुलानी पड़ी।

PunjabKesari

दरअसल, शादी समारोह चल रहा था इसी बीच जूता छिपाई की रस्म में साली को कम नेग देने की बात पर वर और वधू पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ी कि दोनों तरफ से कुर्सी और पत्थर चलने लगे। इतना ही नहीं  एक युवक दूल्हे की तलवार लेकर उत्पात मचाने लगा। स्थिति तनावपूर्ण होते ही रात्रि गश्त पुलिस मौके पर पहुंची और तलवार जब्त कर दोनों पक्षों को अलग किया।

पुलिस की तत्परता से बड़ी घटना होने से पहले हालात काबू में किए। बाद में एएसआई शैलेंद्र सिंह चौहान की समझाइश से दोनों पक्षों में समझौता हुआ और शादी की रस्में संपन्न हुईं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena