सुहागरात पर पति को नशीला दूध पिलाकर किया बेहोश, फिर कर दिया बड़ा कांड...पुलिस ने UP से किया गिरफ्तार

Saturday, Dec 21, 2024-08:05 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर पुलिस ने सुहागरात पर दूल्हे को दूध पिलाकर बेहोश कर जेवरात और नगदी लेकर भागी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है। अब वह पुलिस के शिकंजे में है। जहां पुलिस मामले में गहनता से पूछताछ और अग्रिम कार्रवाई कर रही है। प्रथमदृष्टया दुल्हन ने कई राज खोले हैं जिनमें वह ऐसे ही आधा दर्जन लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनकी दुल्हन बनकर सुहागरात में दूध पिलाकर उन्हें लूटकर नौ-दो-ग्यारह हो चुकी है। लेकिन इस बार छतरपुर पुलिस के जाल में फंस गई है।

PunjabKesari

यह है पूरा मामला

मामला छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के कुलवारा गांव का है। जहां ब्याहकर लाई गई दुल्हन ससुराल वालों को चकमा देकर भाग गई थी। जानकारी के मुताबिक, 13 दिसंबर को इस लुटेरी दुल्हन ने पहले दूल्हा से शादी रचाई और फिर 14 तारीख को सुहागरात की रात दूल्हे को दूध में नशीली चीज मिलाकर उसे बेहोश कर पच्चीस हजार कैश सहित दस तोला सोने के जेवरात और दूल्हे का मोबाइल फोन लेकर रफूचक्कर हो गई।

PunjabKesari

होश आया तो दूल्हे के उड़े होश

वहीं जब दूल्हे को होश आया तब तक वह लुट चुका और उसकी सुहागरात का सपना टूट चुका था और उसे माज़रा समझते देर न लगी कि वह लुटेरी दुल्हन द्वारा ठगा जा चुका है। फिर दूल्हे ने सारा मामला परिजनों को बताया। इसके बाद वह परिजनों के साथ थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई तो वहीं हालात बिगड़ने पर दूल्हे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छतरपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया था।

PunjabKesari

साईबर सेल की मदद से पकड़ी दुल्हन

पुलिस ने पीड़ित दूल्हे की शिकायत पर साईबर सेल की मदद से उत्तरप्रदेश के पड़ोसी जिले महोबा की रहने वाली आरोपी लुटेरी दुल्हन (बिट्टू रैकवार) को गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं इस मामले की साजिश रचने वाले अन्य षड्यंत्रकारी/आरोपी उत्तरप्रदेश के निवासी अभय प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की गहनता से तलाश कर रही है।

PunjabKesari

आधा दर्जन दूल्हों की दुल्हन बनकर लूटा

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी लुटेरी दुल्हन ने इस दूल्हे के आलावा और भी अन्य आधा दर्जन से अधिक लोगों से इसी तरह शादी कर ठगी और लूट की और अपने जाल में फंसाकर षड्यंत्र का शिकार बनाया है। हालांकि अभी उससे और भी पूछताछ की जा रही है और अन्य मामले के खुलासों की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News