छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, 17 विधायकों के टिकट कटे, किन्हें मौका मिला, देखिए पूरी लिस्ट

Wednesday, Oct 18, 2023-06:43 PM (IST)

रायपुर (सत्येंद्र शर्मा): छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने 53 चेहरों को जगह दी है। इस लिस्ट में कांग्रेस के 17 विधायकों का टिकट काटा गया है। इसमें भिलाई नगर से देवेंद्र यादव और रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय का नाम शामिल है। धरसींवा से वर्तमान विधायक अनीता शर्मा का टिकट कट गया है। इससे पहले नवरात्रि के पहले दिन पहली सूची जारी की गई थी। 

PunjabKesari ,

बता दें की इसके पहले कांग्रेस ने 30 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। जिसमें CM भूपेश बघेल पाटन से, डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव अंबिकापुर से चुनाव लड़ने का एलान किया गया था। CM बघेल ने पहले ही कहा था कि नवरात्रि के पहले दिन रविवार को पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी। इसके साथ ही आज दूसरी सूची जारी कर दी गई। जिसमें कुल 53 उम्मीदवारों को मौका दिया गया है। 

देखिए 53 उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट ... 

PunjabKesari,

PunjabKesari,

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News