छत्तीसगढ़ : स्कूली बच्चों से भरे ऑटो और ट्रक की जबरदस्त टक्कर, 7 की मौत

2/9/2023 5:54:34 PM

भानूप्रतापपुर ( लीलाधर निर्मलकर) : छत्तीसगढ़ के भानूप्रतापपुर में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां स्कूल के बच्चों से भरा ऑटो और ट्रक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो में सवार 7 बच्चों में से 5 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं 2 बच्चों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 

हादसा गोटा पारा सूरज पेट्रोल पंप के सामने हुआ। जहां कोरर से भानूप्रतापपुर जाने वाली सड़क पर सामने से आ रहे ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी। ऑटो में ड्राइवर बीएनल स्कूल कोरर के कुल 8 बच्चे बैठे थे जिनमें 7 लोगों की मौत हो गई है। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो चकनाचूर हो गया । हादसे में 2 बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों ने ही दम तोड़ दिया।

अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार इन बच्चों की हुई मौत

1 रुद्रादेवी देवी ग्राम तुएगुहान 6 वर्ष
2 रुद्र कुमार ग्राम तुएगुहान 7 वर्ष
3 इशान मंडावी ग्राम बनोली 4 वर्ष
4 मानव साहू 6 वर्ष ग्राम अस्तरा
5 एक बालिका
6 पीयूष गावडे
7 लीशांत गावडे गांव

हादसे पर सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक

कांकेर हादसे पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा- कांकेर जिला के कोरर चिलहटी चौक पर ऑटो और ट्रक की टक्कर से दुर्घटना में 5 स्कूली बच्चों की आकस्मिक मौत का समाचार बेहद दुखद है। 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर मुमकिन मदद दी जा रही है। ईश्वर परिवारजनों को हिम्मत दे। प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश हैं।

meena

This news is Content Writer meena