सीएम भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा, जुलाई से नबंवर तक गरीबों को मिलेगा मुफ्त राशन

6/8/2021 4:07:11 PM

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कोरोना संकट के चलते प्रदेश के गरीब परिवारों के लिए बड़ी राहत दी है। उन्होंने प्रदेश में जुलाई से नवंबर तक गरीबों को मुफ्त राशन देने की घोषणा की है। सीएम ने राशनकार्ड धारकों को पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत अतिरिक्त चावल भी देने का भी बात भी कही है। सीएम भूपेश बघेल की इस फैसले से राज्य के करीब 67 लाख 90 हजार 987 राशनकार्ड के 2 करोड़ 51 लाख 46 हजार 424 सदस्यों को लाभ मिलेगा।
आपको बता दें कि राज्य सरकार ने इससे पहले मई और जून महीने भी गरीबों को मुफ्त राशन देने की घोषणा की थी। लेकिन अब जुलाई से नबंवर तक भी इसका लाभ मिलेगा। इस निर्णय से प्रदेश के अंत्योदय राशन कार्ड, प्राथमिकता वाले राशन कार्ड, अन्नपूर्णा राशनकार्ड, निराश्रित और नि:शक्तजन कार्डधारियों को लाभ मिलेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News