CM भूपेश बघेल बोले- आजादी की लड़ाई में छत्तीसगढ़ भी पीछे नहीं, महात्मा गांधी के साथ कई पुरखों ने...

9/21/2021 7:17:57 PM

रायपुर(सूर्यपाल): छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल राजधानी रायपुर के होटल बेबीलॉन कैपिटल में वाणिज्य उत्सव में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने वाणिज्य उत्सव का उद्घाटन किया और कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 75 सालों में आज देश उन महान शहीदों को याद कर रहा है जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया। आजादी की लड़ाई में छत्तीसगढ़ भी पीछे नहीं रहा महात्मा गांधी के साथ लड़ाई में छत्तीसगढ़ के कई पुरखे शामिल हुए।

PunjabKesari

रायपुर में आयोजित इस कार्यक्रम को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय और विदेश व्यापार महानिदेशालय द्वारा आयोजित किया गया। इसमें वाणिज्य उद्योग में छत्तीसगढ़ तहसील कृषि और वनोपज की प्रोसेसिंग के तैयार उत्पाद सहित विभिन्न क्षेत्रों की निर्यात व मुख्य औद्योगिक इकाइयों के उद्यमी और उनके प्रतिनिधि शामिल रहे। इस उत्सव में छत्तीसगढ़ और देश में पिछले 75 वर्षों में विनिर्माण और निर्यात के क्षेत्र में हुई प्रगति और इसे सतत रूप से आगे बढ़ाने के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News