‘पीली साड़ी’ वाली मैडम के बाद चर्चा में आई MP की यह महिला पोलिंग अफसर, सोशल मीडिया पर Viral हो रही तस्वीरें...

4/18/2024 5:45:48 PM

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह) : UP Assembly Election 2022 के दौरान महिला पोलिंग अफसर रीना द्विवेदी सुर्खियों में आई थी। अपनी अलग लुक को लेकर लेडी अफसर पीली साड़ी वाली मैडम के नाम से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुई थी। अब चुनाव की तैयारियों के बीच मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव ड्यूटी पर पहुंची सनग्लास वाली मैडम सुर्खियों में आई है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही है।

छिंदवाड़ा में शुक्रवार 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग है। जहां महिला पोलिंग ऑफिसर ख़ुशी कनेश ब्लैक सनग्लास मेहरुन रंग का सूट में बड़े ही अलग लुक में नजर आई। खुशी कनेश छिंदवाड़ा जिले में खाद्य आपूर्ति शाखा में पदस्थ हैं। जनसंपर्क विभाग के अनुसार इनकी ड्यूटी लोकसभा क्रं. 16 छिंदवाड़ा में लगाई गई है।

PunjabKesari

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सोशल मीडिया ‘x’ पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा लोकसभा निर्वाचन- 2024 --- कर्तव्‍य पथ पर बढ़ते कदम मतदान कराने चले हम... छिंदवाड़ा जिले में मतदानकर्मी चुनावी ड्यूटी के लिए रवाना।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News