MP पुलिस की बड़ी कामयाबी, यौन शोषण मामले का मुख्य आरोपी प्यारे मियां श्रीनगर से गिरफ्तार

7/15/2020 6:35:58 PM

भोपाल (इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चार नाबालिग लड़कियों सहित पांच लड़कियों का यौन शोषण करने के मामले में मुख्य आरोपी प्यारे मियां उर्फ अब्बा को श्री नगर से गिरफ्तार कर लिया गया है। अब तक इस मामले  दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। भोपाल दक्षिण SP साई कृष्णा थोटा ने बताया कि ‘प्यारे मियां को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया गया है। कल रात हमें प्यारे मियां के श्रीनगर में फरारी काटने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस सूचना के आधार पर श्रीनगर पुलिस के सहयोग से फरार अभियुक्त प्यारे मियां को कल रात हिरासत में लिया जा चुका है’

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Bhopal, Pyare Mian, Jammu Kashmir, Shri Nagar, Pyare Miyan arrested

दो महिलाओं समेत 4 अन्य आरोपी भी गिरफ्तार...
थोटा ने बताया कि ‘भोपाल पुलिस की टीम श्रीनगर पहुंच चुकी है तथा आगामी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। अब उसे वहां से भोपाल लाने की तैयारी की जा रही है’। उन्होंने कहा कि प्यारे मियां, जो कि एक स्थानीय अखबार का मालिक है, 11-12 जुलाई की रात को हुई इस घटना के बाद से वह फरार था’ मामले को लेकर उप पुलिस अधीक्षक हिमानी सोनी ने बताया कि ‘इस मामले में दो महिलाओं सहित चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनमें महिला दलाल स्वीटी विश्वकर्मा, उवैस, अनस एवं राबिया बी शामिल हैं। उवैस एवं अनस प्यारे मियां के रिश्तेदार हैं। उन्होंने कहा कि प्यारे मियां की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल उपेन्द्र जैन द्वारा 30,000 रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी।
 
PunjabKesari, Madhya Pradesh, Bhopal, Pyare Mian, Jammu Kashmir, Shri Nagar, Pyare Miyan arrested

ढहाया गया प्यारे मियां का शादी हॉल...
वहीं, पुलिस सूत्रों के अनुसार उसके अवैध रूप से शहर में कब्जा किये गये शादी हॉल एवं कुछ मकानों को पिछले दो दिनों में ढहा दिया गया है और बाकी मकानों को ढ़हाने की प्रक्रिया जारी है। मध्य प्रदेश की भोपाल पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्यारे मियां एवं अन्य लोगों के खिलाफ चार नाबालिग सहित पांच लड़कियों के साथ बलात्कार करने के मामले में शहर के थाना शाहपुरा में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। इसके अनुसार इस मामले की जांच हेतु भोपाल पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वली द्वारा SIT का गठन किया गया है। यह एसआईटी भोपाल दक्षिण पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा थोटा के नेतृत्व में होगी और ASP रजत सकलेचा की जांच में उप पुलिस अधीक्षक हिमानी सोनी को मुख्य विवेचक नियुक्त किया गया है। इनके अलावा, इस SIT में नगर पुलिस अधीक्षक टी टी नगर उमेश तिवारी, थाना प्रभारी महिला थाना सहित पांच अन्य थानों शाहपुरा, टीटीनगर, रातीबड़, कोहेफिजा एवं श्यामला हिल्स के थाना प्रभारियों को भी सम्मिलित किया गया है। पुलिस अधीक्षक थोटा ने बताया, ‘हमने प्यारे मियां के भोपाल एवं इंदौर स्थित चार मकानों एवं फ्लैटों में पिछले दो दिनों में छापा मारकर डीवीडी, सीडी प्लेयर, पेन ड्राइव एवं हार्ड डिस्कों में स्टोर की गई बड़ी तादात में अश्लील सामग्री जब्त की है। इसमें से कुछ चाइल्ड पोर्नोग्राफी सामग्री भी है।'

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Bhopal, Pyare Mian, Jammu Kashmir, Shri Nagar, Pyare Miyan arrested

घर से मिले बारहसिंगे के सींग...
SP थोटा ने बताया की ‘इस छापेमारी में उसके घरों से बारहसिंगे के सींग, वन्य प्राणियों की हड्डियां और बड़ी तादात में शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं, उसकी दो कारों को भी जब्त किया गया है। इन कारों को पीड़ित लड़कियों को फ्लैटों में आने-जाने के लिए वह उपयोग किया करता था। थोटा ने बताया, ‘एक अन्य लड़की ने भी प्यारे मियां के खिलाफ शहर के कोहिफिजा पुलिस थाने में मंगलवार को मामला दर्ज कराया है। इस प्रकार उसके खिलाफ अब तक पांच नाबालिगों सहित छह लड़कियों ने बलात्कार का मामला दर्ज किया है।'' उन्होंने कहा कि प्यारे मियां के खिलाफ बलात्कार एवं पॉक्सो अधिनियम के अलावा अब आबकारी अधिनियम एवं वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत भी मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा, उसके खिलाफ SC/ST Act के तहत भी मामला बढ़ाया गया है, क्योंकि दो पीड़ित लड़कियां इस समुदाय की हैं। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Bhopal, Pyare Mian, Jammu Kashmir, Shri Nagar, Pyare Miyan arrested

फ्लैट में बना रखा था डांस बार...
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उसने भोपाल स्थित एक फ्लैट में डांस बार भी बना रखा था। जब उनसे सवाल किया गया कि क्या प्यारे मियां ने फरार होने से पहले इस मामले को रफा दफा करने के लिए पुलिस को एक करोड़ रुपये देने की पेशकश भी की थी, जैसा कि मीडिया में दावा किया जा रहा है, तो इस पर थोटा ने कहा, ‘यह सब अनुमान है। हकीकत में ऐसा नहीं हुआ है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News