छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं, अंजाम बहुत बुरा होगा...पहलगाम आतंकी हमले पर मुख्यमंत्री मोहन का फूटा गुस्सा

Thursday, May 01, 2025-06:04 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को हरसूद पहुंचे, यहां वे तेंदूपत्ता समिति, वन समिति और जनजातीय सम्मेलन के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान आतंकी घटना पर आक्रोश जताते हुए कहा धर्म पूछकर मारा...पाप किया है, कश्यप ऋषि का कश्मीर आनंद में डूबा हुआ था, हमारी सेना समर्थ है... मिट्टी में मिलाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान का हलक सूख रहा है। छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं। अंजाम बहुत बुरा होगा। इस अवसर पर जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने उनका स्वागत किया।

PunjabKesari

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। साथ ही तेंदूपत्ता संग्राहकों को लाभांश का वितरण और 1200 आदिवासी बुजुर्गों को टॉर्च युक्त छड़ी वितरित की। मंच पर पहुंचने के बाद सीएम और मंत्री शाह ने उपस्थित लोगों पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाईं।

बता दें कि, छड़ी का वितरण मंत्री विजयशाह अपने निजी खर्च से कर रहे हैं। आदिवासी बुजुर्गों को जो छड़ी दी, वह मल्टीपरपज छड़ी है। छड़ी में सायरन बजेगा, अंधेरे में टॉर्च का काम करेगी और एफएम से संगीत सुनने के साथ ही फोल्ड कर बैंग में भी रखी जा सकेंगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने हरसूद में बने 100 बेड के अस्पताल का लोकार्पण भी किया।

PunjabKesari

इधर, कार्यक्रम में 30 हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था बनाई गई थी। खंडवा, बैतूल, हरदा और बुरहानपुर की वन समितियां शामिल हुई। सीएम हरसूद के सम्मेलन में विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करने के बाद चारखेड़ा पहुंचे। जहां कॉटेज का लोकार्पण और तितली पार्क का भ्रमण किया और वहां से इंदौर के लिए रवाना हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News