रीवा में 160 फीट गहरे बोरवेल में फंसे मासूम की हुई मौत, 44 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन..

4/14/2024 1:34:47 PM

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में 160 फीट गहरे बोरवेल में फंसे मासूम की मौत हो गई है। आपको बता दें कि 44 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 42 फीट की गहराई पर मयंक गिट्टियों के बीच दबा मिला ,तत्काल मेडिकल टीम मयंक को लेकर अस्पताल पहुंची यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। इस बात की पुष्टि जिला पंचायत सीईओ सौरभ सोनवडे ने की है।

PunjabKesari
शुक्रवार को मयंक खेलते समय खुले बोरवेल में गिर गया था। घटना जनेह थाना क्षेत्र में आने वाले मनिका गांव की है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची इसके बाद 8 जेसीबी मशीनों की मदद से खुदाई की गई ड्रिल मशीन से बोरवेल तक पहुंचने के लिए एक सुरंग बनाई गई थी। मयंक की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Recommended News

Related News