कांग्रेसी राज्य के सीएम Bhupesh Baghel आज देखेंगे The Kashmir Files, भाजपा विधायकों को भी किया आमंत्रित

3/16/2022 2:40:39 PM

रायपुर(शिवम दुबे): #TheKashmirFiles को लेकर छत्तीसगढ़ में भाजपा बघेल सरकार को लगातार घेर रही थी। अब सीएम भूपेश बघेल ने विधानसभा के सभी सदस्यों (पक्ष और विपक्ष) को फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया है। सीएम बघेल ने ट्वीट में लिखा कि रात 8 बजे राजधानी के एक सिनेमा हॉल में सभी विधायक/आमंत्रित नागरिक एक साथ फिल्म देखेंगे।

आपको बता दें कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर बघेल सरकार भाजपा के निशाने पर है। चाहे छत्तीसगढ़ की विधानसभा हो या पूर्व सीएम रमन सिंह का बयान सीएम भूपेश बघेल हर तरफ से निशाने पर थे। पूर्व सीएम ने कहा था कि अगर छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार होती तो आपको कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अन्याय को देखने, समझने से रोका न जाता और #TheKashmirFiles अब तक टैक्स फ्री हो गई होती। कांग्रेस सच से डरती है, एक फ़िल्म से डरी हुई है। वहीं विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा में बृजमोहन अग्रवाल ने मामला उठाया था। भाजपा विधायक पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा में छत्तीसगढ़ में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचलने का आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में जनता के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। कश्मीरी पंडितों के ऊपर जुल्म को लेकर उनकी ऊपर बनी फ़िल्म को देखने से रोका जा रहा है।

विधायक ने कहा कि रायपुर के थियेटरों में इस फ़िल्म की टिकट नहीं बेची जा रही है। बाहर हाउसफुल का बोर्ड लगा दिया गया है। 10 - 10 , 15-15 टिकट बेचकर हाउसफुल का बोर्ड लगा दिया गया है। लोगों को फ़िल्म देखने से रोका जा रहा है, वंचित किया जा रहा है। सरकार नहीं चाहती कश्मीरी पंडित के ऊपर किए गए ज्यादती को लोग देखे । लोग सत्यता देखे।

meena

This news is Content Writer meena