सीएम बघेल बोले- यह किसानों की ही नहीं, अन्याय के खिलाफ लोकतंत्र की जीत है

11/19/2021 12:55:24 PM

रायपुर: सिख धर्म के संस्थापक गुरु गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानून वापस लेने का ऐलान किया है। इस फैसले पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने किसानों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि गांधीवादी आंदोलन ने एक बार फिर अपनी ताक़त दिखाई है। केंद्र सरकार को तीन काले क़ानूनों को वापस लेने पर बाध्य करने के लिए देश के‌ किसानों को बधाई। यह किसानों की ही नहीं, अन्याय के खिलाफ लोकतंत्र की जीत है।

महादेवघाट पर लगाई आस्था की डुबकी...
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने आज कार्तिक पुन्नी के अवसर पर आस्था की डुबकी लगाई। वे सुबह रायपुर के महादेव घाट पहुंचे और खारून नदी में कार्तिक पूर्णिमा स्नान कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

ट्विटर पर जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा- आज कार्तिक पुन्नी के अवसर पर प्रातः खारून नदी में कार्तिक स्नान करने के उपरांत ऐतिहासिक हटकेश्वर महादेव मंदिर में महादेव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की एवं प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News