कालीचरण को CM भूपेश बघेल की चेतावनी, यहां हिंसात्मक बातें बर्दाश्त नहीं की जाएगी, BJP पर भी साधा निशाना

Monday, Dec 27, 2021-03:16 PM (IST)

रायपुर (शिवम दुबे): मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने महात्मा गांधी को गालियां देने वाले संत कालीचरण को लेकर बड़ा बयान दिया है। भाजपा पर निशाना साधते हुए बघेल ने कहा है कि कालीचरण के इतने विवादित बयान के बाद अब तक किसी भी BJP नेता का बयान नहीं आया, भाजपा अब तक इस मामले में मौन क्यों है?

PunjabKesari, Chhattisgarh, Raipur, Kalicharan, CM Bhupesh Baghel, Congress, BJP

CM भूपेश बघेल ने कालीचरण को चेतावनी देते हुए कहा कि ‘यह धरती शांति, प्रेम, भाईचारे और गुरु घासीदास की है, यहां उत्तेजक बातें, अहिंसात्मक बातें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। राष्ट्रपिता के बारे में इस तरह की बातें कही जाना निश्चित रूप से यह दर्शाता है, कि उनकी मानसिक स्थिति क्या है? इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। प्रशासन की ओर से जितने कड़े से कड़ा कदम हो सकता है उठाया जाएगा। मामले में विधि सम्मत कार्रवाई होगी। 


क्या कहा था कालीचरण ने?
बता दें कि रायपुर में धर्म संसद के आयोजन के दौरान संत कालीचरण ने महात्मा गांधी के बारे में काफी अपशब्द कहे। उन्होंने मंच से कहा कि इस्लाम का मकसद राजनीतिक तौर पर राष्ट्र पर कब्जा करना है। सन 1947 में हमने देखा है। मोहन दास करमचंद गांधी ने देश का सत्यानाश किया, नमस्कार है नाथूराम गोडसे को जिन्होंने उन्हें मार दिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News