CM कमलनाथ का पलटवार, PM मोदी लगा रहे हैं झूठे आरोप, उनकी बात तथ्य से परे

1/6/2019 6:19:36 PM

भोपाल: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि, 'देश के प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश की नई सरकार को लेकर देश भर में विभिन्न सभाओं में निरंतर भ्रामक जानकारी परोस रहे है। चाहे क़र्ज़माफ़ी की बात हो , वन्देमातरम गायन की बात हो या मीसाबंदी पेंशन की बात हो, उनके सभी आरोप सत्य व तथ्य से परे है।' आपको बता दें की कमलनाथ ने पीएम मोदी के उस बयान का पलटवार किया है जो उन्होंने ओडिशा में एक सभा को संबोधित करने के दौरान कहा था। 

 

 

क्या कहा था PM मोदी ने

प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा नें एक रैली के दौरान कहा था कि, 'मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही कमलनाथ सरकार ने सबसे पहला काम वन्दे मातरम् पर हल्ला बोलने का किया। एक तूफान मच गया, लेकिन अब वह अपने बचने के रास्ते खोज रहे हैं। दूसरा सबसे बड़ा काम ये किया कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए इमरजेंसी जैसे अत्याचार के खिलाफ लड़ने वाले सेनानियों को सरकार की तरफ से मिलने वाली पेंशन को भी बंद करने की कोशिश चल रही है।'  

 

 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा मे एक रैली में कमलनाथ और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि 'समझ नहीं आता कि कांग्रेस ने सरकार चलाई है या अपने मिशेल मामा का दरबार चलाया है। मैं आज स्पष्ट कहना चाहता हूं कि देश के बजाय बिचौलियों के हितों की रक्षा में जिस-जिस की भूमिका रही है, उनका पूरा हिसाब जांच एजेंसियां करेंगी, देश की जनता करेगी।'

Vikas kumar

This news is Vikas kumar