Video: कमलनाथ ने सौंपा राज्यपाल को इस्तीफा, फ्लोर टेस्ट से पहले गिरी कांग्रेस सरकार

3/20/2020 3:40:12 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में आज फ्लोर टेस्ट से पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया। सीएम ने कहा कि वो राज्यपाल लालजी टंडन को इस्तीफा सौंप दिया। इससे पहले उन्होंने कहा, 'मैंने तय किया है कि मैं राज्यपाल को इस्तीफा दूंगा'। बता दें कि कमलनाथ सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार शाम तक फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया था। लेकिन सिंधिया समर्थक 22 बागियों के इस्तीफों के कारण सत्तारुढ़ कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गई थी। यही वजह रही कि कमलनाथ ने शक्ति परीक्षण से पहले ही सीएम हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान इस्तीफे का ऐलान कर दिया।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने इस्तीफे में लिखा, 'मैंने अपने 40 वर्ष के सार्वजनिक जीवन में हमेशा से साफ सुथरी राजनीति की और प्रजातांत्रिक मूल्यों का मुख्य रखा।पिछले दो सप्ताह में मध्य प्रदेश में जो कुछ हुआ है, वह लोकतांत्रिक सिद्धांतों के कमजोर पड़ने का एक नया अध्याय है। मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं। साथ ही नए मुख्यमंत्री को मेरी शुभकामनाएं। मध्य प्रदेश के विकास में उन्हें मेरा सदैव सहयोग रहेगा।

 

 

meena

This news is Edited By meena