मोदी सरकार के इस बजट से अच्छे दिन की उम्मीद खत्म हो गई- CM कमलनाथ

2/1/2019 4:16:05 PM

भोपाल: मोदी सरकार के अंतरिम बजट पास होने के बाद से तमाम विपक्षी दलों ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है। वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्र सरकार के इस बजट को महज एक छलावा बताया है। उन्होंने कहा है कि यह बजट सिर्फ जुमला साबित होगा। कार्यवाहक वित्तमंत्री पीयूश गोयल ने बजट में किसानों, महिलाओं, युवाओं और कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी गई है। केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात देते हुए 2 हेक्टेयर तक की जमीन पर सीधे 6 हजार रुपए देने की घोषणा की है।


सीएम कमलनाथ ने कहा है कि 'आज पेश आम बजट पूरी तरह से चुनावी बजट होकर जुमला व छलावा साबित होगा। मोदी सरकार के इस आख़री बजट से भी अच्छे दिन की उम्मीद ख़त्म हो गयी। कार्यकाल के अंतिम समय में किसान, गरीब ,मज़दूर, गौमाता की याद आयी। किसानो के लिये घोषित राशि ऊंट के मुंह में ज़ीरा के समान है।' 





पूर्व सीएम शिवराज ने दी बधाई

इससे पहले मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पीएम मोदी को बधाई दी उन्होंने कहा कि 'पीएम नरेंद्र मोदी को बहुत धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने किसान हित में आज तक का सबसे बड़ा क्रांतिकारी फैसला किया है। 5 एकड़ के किसानों के खाते में 6 हजार रुपये हर साल डाले जायेंगे। इस फैसले के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन व वित्त मंत्री पीयूश गोयल को को धन्यवाद देता हूं। शिवराज ने कहा कि 'यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यम वर्ग को इतनी बड़ी राहत दी है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। 5 लाख पर अब कोई आयकर नहीं और इसमें बचत करने पर 6.5 लाख तक कोई टैक्स नहीं देय होगा। मध्यम वर्ग को राहत देने वाला यह क्रांतिकारी फैसला है। इस फैसले का स्वागत करता हूं।'

Vikas kumar

This news is Vikas kumar