सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल हुए CM मोहन, मथुरा में धीरेंद्र शास्त्री के साथ जमीन पर बैठकर खाया प्रसाद

Sunday, Nov 16, 2025-02:52 PM (IST)

मथुरा/भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मथुरा में बागेश्वर बाबा की हिंदू एकता सनातन पदयात्रा में शामिल हुए। सीएम मोहन यादव के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद वी.डी. शर्मा भी इस पद यात्रा में शामिल हुए और महाराज जी के साथ पैदल चलें। इतना ही नहीं दोपहर का भोजन सीएम डॉ मोहन यादव ने पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ जमीन पर बैठकर किया। इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री सीएम मोहन को खुद खाना परोसते नजर आए। इस दौरान धार्मिक अनुशासन और सांस्कृतिक परंपराओं का संगम देखने को मिला।

PunjabKesari

बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की 10 दिवसीय सनातन यात्रा का आज आखिरी दिन है। पदयात्रा का समापन मथुरा के वृंदावन में होगा। इससे पहले यह पदयात्रा जैत गांव से प्रस्थान कर करीब 7 किलोमीटर का सफर तय करते हुए पावन नगरी वृंदावन पहुंचेगी।

PunjabKesari

पदयात्रा के विराम सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में पूज्य गुरुदेव के गुरुदेव श्री जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज, मालूक पीठाधीश्वर, इन्देश उपाध्याय, देवकी नंदन सहित ब्रज के सभी साधु-संत उपस्थित रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena