बंगाल में बोले शिवराज, 2 मई आएगी दीदी जाएगी

2/28/2021 3:35:45 PM

मध्य प्रदेश डेस्क: सीएम शिवराज सिंह चौहान पश्चिम बंगाल में आगामी चुनाव के लिए दौरे पर पहुंच गए हैं। वह यहां कालीघाट मंदिर पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि इस बार बंगाल में परिवर्तन की लहर है। टीएमसी की हिंसा, भ्रष्टाचार,  अत्याचार, अन्याय, और विशेषकर केंद्र सरकार की योजनाओं का ममता दीदी ने लाभ नहीं मिलने दिया। ममता दीदी से हम पूछना चाहते हैं कि अगर किसान सम्मान निधी के 6000 रुपये किसानों को मिल जाते तो दीदी का क्या चला जाता?

सीएम शिवराज ने कहा कि बंगाल की भूमि देश की पवित्र भूमि है। यहां चिंतक, विचारक, दार्शनिक, क्रांतिवीर पश्चिम बंगाल की धरती पर जीतने वीर हुए हैं, इस धरती के प्रति हृदय श्रद्धा से सचमुच में भर जाता है, लेकिन उसको हिंसा की आग में झोंक दिया है गया है।

टीएमसी पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि पार्टी का काम तोड़ो, मारो, काटो की राजनीति करना है। 130 बीजेपी कार्यकर्ताओं को अब तक पश्चिम बंगाल में मारा जा चुका है। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि 2 मई को भाजपा आएगी और दीदी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shahil sharma

Recommended News

Related News