सीएम शिवराज कोल परिवार के घर करेंगे भोजन, देसी खाने का चखेंगे स्वाद

Tuesday, Jan 26, 2021-01:48 PM (IST)

सतना(रविशंकर पाठक): गणतंत्र दिवस के मौके पर रीवा में ध्वाजरोहण करने व सलामी लेने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान सतना के एक कोल परिवार में भोजन करने पहुंचेंगे। जहां सतना के कोल परिवार में सीएम के लिए देसी चूल्हें पर भोजन बनाने की तैयारियां जोरों शोरों से हो रही है। शिवराज सिंह चौहान दोपहर 2 बजे के करीब सतना पहुंचेंगे।

PunjabKesari

PunjabKesari

सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए स्वादिष्ट भोजन बनाने के लिए परिवार की महिलाएं जुटी हुई हैं। भोजन में चने की भाजी, आलू - बैगन का भरता, खीर सहित कई व्यंजन तैयार किए जा रहे हैं। सबसे खास बात यह हैं की ये सभी भोज देशी चूल्हे में बनाया जा रहा है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News