मिटिंग फिक्स करके भी नहीं मिले सीएम शिवराज! भड़के दिग्विजय बोले- इस तरह का बर्ताव आपको महंगा पड़ेगा

1/20/2022 12:29:25 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को समय देकर भी सीएम शिवराज सिंह नहीं मिले। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि सीएम शिवराज के पास किसानों से मिलने का समय नहीं है। समय देने के बावजूद भी सीएम शिवराज ने मिलने से मना कर दिया। इसलिए मैं कल सीएम हाउस के बाहर धरने पर बैठूंगा। मुझे गिरफ्तार करना है तो कर लेना।

दरअसल, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पिछले कई दिनों से टेम व सुठालिया परियोजना के अंतर्गत डूब क्षेत्र में आने वाले किसानों के साथ सीएम शिवराज से मिलना चाहते थे। इससे पहले दिग्विजय सिंह ने पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा था उसके बाद वीडियो जारी करके मिलने का समय मांगा साथ ही धमकी दी थि कि यदि सीएम शिवराज उनसे नहीं मिले तो वे सीएम हाउस के बाहर किसानों क साथ धरने पर बैठेंगे। इसके बाद बुधवार को सीएम शिवराज के प्रमुख सचिव ने फ़ोन पर दिग्विजय सिंह को आज सुबह 11 बजे मिलने का समय दिया लेकिन फिर ऐनवक्त पर सूचना दी गई कि व्यस्तता के कारण सीएम शिवराज आज नहीं मिल सकते। इस पर भड़के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कहा  "मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जी के पास मध्यप्रदेश के डूब में आने वाले किसानों से मिलने का समय नहीं है। उनके पास भूतपूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान राज्यसभा सांसद से मिलने का समय नहीं है। डेढ़ महीने से इंतजार करने के बाद उनके कार्यालय ने मुझे कल 21 जनवरी 2022 को सवा ग्यारह बजे (11:15 बजे) उनके निवास स्थान पर मिलने का समय दिया और आज मुझे सूचना दी गई है कि वे मुझसे नहीं मिलेंगे, व्यस्त हैं। अब मैं तो उनके घर के सामने धरने पर कल सुबह सवा ग्यारह बजे (11:15 बजे) बैठूंगा, नहीं मिलेंगे, तो मुझे ऐतराज नहीं, मैं वहीं बैठूंगा। गिरफ्तार करना है गिरफ्तार कर लीजिए लेकिन जिस प्रकार का बर्ताव आपको महंगा पड़ेगा। बताए दे रहा हूं शिवराज सिंह जी"।

meena

This news is Content Writer meena