केंद्र से MP को मिलेगी कई सुविधाएं! PM मोदी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को दिया आश्वासन

4/30/2021 5:49:07 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल और पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से फोन पर चर्चा की। शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश की कोरोना की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया एवं मध्य प्रदेश की पॉजिटिविटी रेट की जानकारी दी।

PunjabKesari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के कोरोना संक्रमण से निपटने के प्रयासों और कोरोना की वर्तमान स्थिति, पॉजिटिविटी रेट पर संतोष व्यक्त किया गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ऑक्सीजन के और चार टैंकर आबंटित करने का आश्वासन दिया। इस दौरान रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री चौहान को आश्वासन दिया कि जल्द ही मध्यप्रदेश को और ऑक्सीजन एक्सप्रेस भेजी जाएगी जिससे प्रदेश में ऑक्सीजन की सुलभ आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। वहीं केंद्रीय पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि उनके विभाग औऱ खनन कंपनियों के सहयोग से मध्यप्रदेश में जल्द ही नया कोविड अस्पताल खोला जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News