CM शिवराज ने फहराया तिरंगा, प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, की ये घोषणाएं

8/15/2021 10:23:19 AM

भोपाल: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने परेड ग्राउंड से पहले सीएम हाउस में ध्वजारोहण किया है। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में सीएम हाउस के स्टॉफ और उनके सहकर्मी मौजूद रहे हैं। ध्वजारोहण के बाद सीएम लाल परेड ग्राउंड के लिए निकल गए।



सीएम चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए हम आत्मनिर्भर एमपी की ओर बढ़े। ध्वजारोहण के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सलामी ली है। इस दौरान सीएम की सुरक्षा में तैनात रहने वाले जवान और अधिकारी शामिल थे।

मुख्यमंत्री की ये प्रमुख घोषणाएं

  • नि:शुल्क खाद्यान्न प्रदाय का महाअभियान आरंभ होगा।
  • प्रदेश के नागरिकों का "सिंगल सिटीजन डाटाबेस" तैयार होगा।
  • ग्रामीण जनता को उनके आवासीय भूखंड पर मालिकाना हक दिया जाएगा।
  • "मेधावी विद्यार्थी योजना" तथा सभी विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क पढ़ाई की व्यवस्था।
  • प्रदेश में प्रारंभ होंगे सर्वसुविधायुक्त व गुणवत्तापूर्ण "सीएम राइज स्कूल"
  • बेटियों की पूजा से आरंभ होंगे शासकीय कार्यक्रम। बेटी बचाओ अभियान नए सिरे से प्रारंभ होगा।
  • आदिवासियों एवं गरीबों को साहूकारों के चंगुल से मुक्त कराने का अभियान। नियमों के विपरीत 15 अगस्त 2020 तक दिए गए ऋण शून्य होंगे। आवश्यक कानून लाया जाएगा।  
  • "एक जिला एक उत्पाद" के सिद्धांत पर होगी जिलों की ब्रांडिंग।
  • पुलिस कर्मियों के लिए भोपाल में बनेगा 50 बिस्तरीय सर्वसुविधायुक्त अस्पताल।
  • 2023 तक 1 करोड़ नल कनेक्शन का लक्ष्य। हर घर तक नल के माध्यम से जल।
  • सभी नागरिक सुविधाएं ऑन लाइन उपलब्ध करायी जाएंगी।
  • नर्मदा एक्सप्रेस-वे से नर्मदांचल में उद्योगों, ईको टूरिज्म और धार्मिक गतिविधियों को प्रोत्साहन।
  • कोरोना काल की तरह आगे भी गरीबों के लिए सस्ती बिजली।
  • नए उद्योगों की स्थापना में सरलता के लिए "स्टार्ट योर बिजनिस इन थर्टी डेज" योजना प्रारंभ होगी।
  • कर्मचारियों को देय सभी लाभ दिए जाएंगे।
    महिला स्वसहायता समूहों को इस वर्ष 1300 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण 4 प्रतिशत ब्याज दर पर दिया जाएगा।

 

meena

This news is Content Writer meena