एक्शन मोड में सीएम शिवराज, भ्रष्टाचारी CMO को भरे मंच से किया सस्पेंड(Video)

Tuesday, Sep 14, 2021-07:42 PM (IST)

निवाड़ी: निवाड़ी में जनदर्शन यात्रा दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में दिखे। प्रदेश की जनता की समस्याएं सुनने के दौरान आज सीएमओ को मंच से ही सस्पेंड कर दिया। सीएम ने मामले में ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि जेरोन ग्राम में पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार की जानकारी मिली। मैंने तत्कालीन सीएमओ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया है और संबंधित अधिकारियों की अन्वेषण ब्यूरो द्वारा जांच के निर्देश भी दिए हैं।

आपको बता दें कि इन दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान लोगों की समस्याएं सुनने के लिए जनदर्शन यात्रा पर हैं। जनदर्शन यात्रा के जरिए वह लोगों से सीधे मिल रहे हैं। इससे पहले उन्होंने सतना में मंच पर अधिकारियों को बुलाया और मंच पर ही उनकीक्लास लगा दी। वहीं जब वे अधिकारियों की क्लास लगा रहे थे तो नीचे मौजूद भीड़ ताली बजा रही थी। सीएम का यह अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News