CM Shivraj ने विधायक निधि में की बड़ी बढ़ोतरी, किसानों और आम जनता को दी ये राहत

3/14/2022 4:23:59 PM

भोपाल(प्रतुल पाराशर): मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विधायक निधि को लेकर सदन में बड़ी घोषणा की है। CM ने विधायक निधि में बढ़ोतरी की है। अब विधायकों को 3 करोड़ की विधायक निधि मिलेगी, जिसमें 1 करोड़ 85 लाख का स्वेच्छा अनुदान होगा। बता दें कि इससे पहले प्रदेश में 1 करोड़ 85 लाख की विधायक निधि मिलती थी।


बिजली बिल होंगे माफ
इसके अलावा सीएम शिवराज ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि 48 लाख बिजली उपभक्ताओं का बिजली बिल माफ किया जाएगा। कोविड काल के दौरान का सरकार बिजली बिल माफ करेगी। जिन लोगों ने बिलों का भुगतान कर दिया है उनकी राशि अगले बिलों में समायोजित की जाएगी। सीएम ने कहा कि लगभग 88 लाख लोगों का बिजली बिल माफ होगा। 48 लाख लोगों ने समाधान योजना के अंतर्गत बिजली बिल जमा किये थे। उनके पैसों को आगे बिलों में एडजस्ट किया जाएगा।

डिफाल्टर किसानों का कर्जा भरेगी सरकार
इसके साथ ही सीएम ने किसानों के लिए भी एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि कर्जमाफी के फेर में कई किसानों ने कर्जा जमा नहीं किया। इससे वो डिफाल्टर हो गए। ऐसे किसानों के कर्जे का ब्याज सरकार भरेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News