टंट्या बलिदान दिवस पर CM शिवराज ने लगाई सौगातों की झड़ी, आदिवासियों के लिए की बड़ी घोषणाएं

12/4/2021 3:54:03 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): टंट्या भील बलिदान दिवस का मुख्य आयोजन आज इंदौर में हो रहा है। कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल मंगूभाई पटेल पहुंचे। मंच पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जननायक टंट्या भील के वंशजों को सम्मानित किया। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासियों के लिए बड़ी घोषणाएं की। और मंच पर आदिवासी गीतों पर डांस भी किया। इस दौरान मंच पर उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, आदिवासी विद्यायक सुलोचना रावत, रंजना बघेल, समेत कई नेता मौजूद रहे।

PunjabKesari

कार्यकम की शुरुआत में सीएम समेत नेताओं ने दीप प्रज्वलन के साथ कन्या पूजन कर किया। इस दौरान धूप में बैठे रहने के लिए सीएम ने माफी मांगी। सीएम शिवराज ने कहा हम महू में बड़ा कार्यक्रम कर रहे थे सब व्यवस्था की थी लेकिन प्राकृतिक स्थितियों के कारण नहीं कर पाए। सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार ने आदिवासी मंत्रालय बनाया। वन भूमि के पट्टे अटल जी ने दिए। कांग्रेस ने हमेशा सिर्फ आदिवासियों के साथ छल किया। पीएम मोदी ने हमेशा आदिवासियों का गौरव बढाने का काम किया। वहीं सीएम ने आदिवासी समाज से टीका लगवाने की अपील भी की।

PunjabKesari

आदिवासियों के लिए की बड़ी घोषणाएं...

  • सीएम ने पैसा एक्ट की अधिसूचना मंच से पढ़ी और प्रदेश में पैसा एक्ट लागू करने का ऐलान किया।
  • आदिवासियों पर दर्ज छोटे आपराधिक मामलों को वापस लिए जाएंगे
  • एमपी में पट्टा देना बंद नहीं होगा, दिसम्बर 2006 के पहले से जिनके कब्जे हैं। उन्हें पट्टा दिया जाएगा
  • 89 आदिवासी खंडों में घर घर राशन वितरण होगा
  • ऐसे आदिवासी परिवार जिनके पास रहने की जगह नहीं उन्हें पट्टे देकर मालिकाना हक देंगे
  • राशन वितरण के लिए फायनेंस पर आदिवासी युवाओं को गाड़ी दिलाएंगे,
  • गारंटी और मार्जिन मनी सरकार जमा करेगी
  • सीएम भू अधिकार योजना के तहत मिलेगा लाभ
  • बेकलॉग के पदों पर भर्ती शुरू की जाएगी
  • मुख्यमंत्री उधम योजना शुर कर 50 लाख तक का लोन देंगे
  • जिन आदिवासी भाइयों के खेत मे नर्मदा जल नहीं पहुंच पाया वहां कपिल धारा योजना के तहत कुंए बनवाएंगे
  • आदिम जाति कल्याण विभाग 25-30 गांवों के बीच बड़े स्कूलों का निर्माण कराएगा
  • बीमारियों के इलाज के लिए हम व्यवस्था करेंगे
  • वनोपज को गेंहू की तरह समर्थन मूल्य पर खरीदेंगे- महुआ, आचार की चिरौंजी, शहद को समर्थन मूल्य पर खरीदेंगे
  • मकान बनाने के लिए रेत भी फ्री में देंगे
  • आदिवासी क्षेत्र में घर घर नल लगवाकर पानी पहुंचायेंगे
  • आने वाले 4 साल में एक भी आदिवासी बिना मकान नहीं रहेगा
  • आदिवासी गांवों में आदिवासी इंजीनियरों को नियिक्त करेंगे
  • जिन सुदखोरों ने दिसम्बर 2020 तक बिना लायसेंस के महंगे कर्ज पर आदिवासियों को कर्ज दिया है उसे वापस करने की ज़रूरत नहीं
  • सूदखोर बिना लाइसेंस और किसी भी तरह का अनैतिक काम करेंगे तो छोड़ेंगे नहीं।
  • स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान योजना चल रही है, पीएम आवास योजना है सबको लाभ मिलेगा
  • आदिवासी छात्र छात्राओं के उच्च शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News