ब्यूरोक्रेसी को लेकर CM शिवराज बोले- मंत्रालय में रंगीन पिक्चर दिखा दी जाती है, लेकिन हकीकत...

9/22/2021 4:03:44 PM

भोपाल: ब्यूरोक्रेसी पर उमा भारती के विवादित बयान के बाद अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया है। सीएम शिवराज ने कहा कि अगर मंत्रालय में बैठ जाओ तो रंगीन पिक्चर दिखा दी जाती है कि साहब सब आनंद ही आनंद है। पर फील्ड में जाओ तो जनता से मिलकर पता चलता है कि आनन्द कहां तक पहुंचा है। हालांकि सीएम शिवराज ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उमा भारती और सीएम के बयान के मायने एक ही थे।

PunjabKesari

भोपाल के मिंटो हॉल में आज आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। आज से वाणिज्य सप्ताह शुरू हुआ जो 30 सितम्बर तक चलेगा। सीएम शिवराज इसी कार्यक्रम में आए थे और ब्यूरोक्रेसी को लेकर चुटकी ली।

PunjabKesari

आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेत्री उमा भारती ने ब्यूरोक्रेसी को लेकर विवादित बयान दिया था। हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान को लेकर माफी भी मांगी थी। उमा भारती ने मीडिया के सवालों के जबाव देते हुए कहा था कि ब्यूरोक्रेसी कुछ नहीं होती। चप्पल उठाने वाली होती है। हमारी चप्पल उठाती है और उसके लिए हम लोग ही राजी हो जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News