CM शिवराज सिंह ने की आम बजट की तारीफ, कहा- आत्मनिर्भर बनेगा भारत

2/1/2021 7:09:59 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार के आम बजट की तारीफ की है। सीएम ने आम बजट 2021-22 को ऐतिहासिक बताया है।

सीएम ने कहा कि आम बजट में राज्यों को सकल घरेलू उत्पाद के 4 फीसदी तक के उधार की सीमा बढ़ा दी गई है। इससे प्रदेश में 13 हजार करोड़ के अतिरिक्त पूंजी के काम शुरू होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये भारत को आत्मनिर्भर बनाने का बजट है। कोरोना काल में इस बजट में एक नई दिशा और दृष्टि दी गई है। इसके लिए सीएम ने पीएम मोदी की तारीफ की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आम बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। पीएम ने बजट के माध्यम से आपदा को अवसर में बदलने की दिशा में काम किया है। आत्मनिर्भर भारत बनाने की दृढ इच्छाशक्ति का ये बजट है. इस बजट में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाकर रोजगार के साधन बढ़ाने के प्रयास करने का काम किया गया है।

7 नए टेक्सटाइल पार्क बनाने से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. मध्यप्रदेश में इटारसी से विजयबाढ़ा तक मालवाहक शुरू होंगे. सीएम ने कहा कि इसके साथ ही प्रदेश में 8 लाख गैस कनेक्शन मिलेंगे.

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shahil sharma

Recommended News

Related News