CM ने ट्राइबल महिलाओं को दी सौगात, आहार भत्ते के तौर पर खाते में ट्रांसफर की लाखों की राशि

1/28/2021 5:55:36 PM

भोपाल: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सहरिया, बैगा और भारिया जनजातियों को आहार भत्ते के तौर पर महिलाओं के खाते में 2192.58 लाख रुपये की राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने इस दौरान अपने विचार साझा करते हुए कहा कि प्रदेश के खजाने पर गरीबों, कमजोरों और असमर्थों का सबसे पहला हक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगतार गरीबों के उत्थान के लिए काम कर रही है। गरीब परिवारों के बच्चों की पढ़ाई, लिखाई और और इलाज के लिए सरकार दिन-रात काम कर रही है।

सीएम ने कहा कि गरीब परिवारों के बच्चों की पढ़ाई पर सरकार धन को बाधा नहीं बनने देगी। मेधावी बच्चों की उच्च शिक्षा की फीस  सरकार भरेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सरकार ने अभी तक 2 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनवाने का काम किया है। इससे हमारे गरीब भाई-बहनों को 5 लाख रुपये तक निजी अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News