सीधी बस हादसे पर CM ने जताया शोक, कहा- मेरा दिमाग शरीर आत्मा मन बुद्दी यात्रियों के बचाव में...

2/16/2021 12:18:39 PM

भोपाल (इजहार हसन खान):  सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीधी में हुए बस हादसे को लेकर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वे हादसे की पल-पल की जानकारी रेस्क्यू टीम से ले रहे हैं।

 

वहीं, सीएम ने इसके चलते गृह प्रवेश का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। आज सीएम 1 लाख 10 हजार लोगों को गृह प्रवेश करवाने वाले थे।

 

सीएम ने कहा कि उन्हें सुबह आठ बजे बस हादसे की सूचना मिली। राहत और बचाव दलों को मौके पर रवाना कर दिया गया है। एसडीआरएफ से लेकर मेडिकल टीम को रवाना कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों की जिंदगी बचाने के लिए प्रदेश सरकार पूरी कोशिश कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की जान बचाने के लिए बाणसागर नहर के जल स्तर को कम करने के लिए आगे की सिहावल नहर को तत्काल चालू कर दिया गया है। बाणसागर के पानी को सिहावल नहर में भेजा जा रहा है, जिससे नहर का जल स्तर कम हो और लोगों को बचाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shahil sharma

Recommended News

Related News