PM मोदी से कल सीएम शिवराज करेंगे मुलाकात, कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों पर होगी चर्चा

6/15/2021 1:13:45 PM

भोपाल(इजहार खान): मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल यानी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश सरकार के अब तक के किए गए उपायों की जानकारी देंगे। तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों को लेकर भी चर्चा होगी। वहीं मध्य प्रदेश से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा होगी।
सूत्रों की मानें तो चौहान राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन के संबंध में अवगत कराएंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान राज्य से जुड़ अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा होगी। इसके पहले आज यहां सीएम चौहान ने राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक की शुरूआत में मंत्रियों को संबोधित किया। उन्होंने इसी दौरान प्रधानमंत्री से प्रस्तावित मुलाकात के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि राज्य में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श और सिफारिश देने के लिए गठित किए गए मंत्री समूह की बैठकें शीघ, आयोजित होंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News